अमरावती

कुख्यात 4 मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

चोरी की 8 बाइक बरामद

* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.7 – बीते मंगलवार की रात ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अचलपुर क्षेत्र के शिरजगांव परिसर में छापा मारकर 4 आरोपियों का े गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. वे चोरी के वाहन चोरी-छिपे बेचने का प्रयास कर रहे थे. 8 मोटरसाइकिल बरामद की है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. इस बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली की शिरजगांव सीमा के ग्राम लाखनवाडी में अज्ञात आरोपी चोरी के वाहन बेचने के लिए लोगों से पूछताछ कर रहे है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुभम उर्फ चिपलिन बंडू धाकडे (19) को गिरफ्तार कर लिया. कडी पूछताछ करने पर उसने उसके साथी का नाम बताया. पुलिस ने साथ ही आनंद विकासराव डायलकर (21), शुभम गोपालराव वैराले (24), ऋतिक चंदू इंगले (20) को भी गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की 8 मोटरसाइकिल बरामद कर ली. जिसकी कीमत 2 लाख 95 हजार 500 रुपए बताई गई है. चोरों ने मोटरसाइकिल ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग विभाग से चुराई थी. पुलिस को उम्मीद है कि, इन चोरों से और कई चोरी के रहस्य का पर्दाफाश होंगे. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, रामेश्वर घोंगडे, मुलचंद भांबुरकर, दीपक उईके, युवराज मानमोठे, मंगेश लकडे, स्वनिल तंवर, नितीन कलमकर की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button