अमरावतीमहाराष्ट्र
चायना चाकू के साथ धरा गया कुख्यात आरोपी
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-105.jpg?x10455)
अमरावती/दि. 12– स्थानीय हमालपुरा परिसर से प्रेम श्याम चिलके नामक 19 वर्षीय कुख्यात आरोपी को राजापेठ पुलिस के दल ने चायना चाकू लेकर दहशत फैलाते हुए गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ मपोका की धारा 135 व आर्म्स एक्ट की धारा 4/25 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इस कार्रवाई के दौरान 300 रुपए मूल्यवाला 11.2 इंच लंबा व 1.2 इंच चौडा तेज धारदार चायना चाकू भी जब्त किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्ता भंवर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट के नेतृत्व में पोहेकार, मनीष करपे, नापोकां पंकज फटे, रवि लिखितकर, गणराज राऊत, विजय राऊत एवं पोकां सागर भजगवरे व संजय कडू के पथक द्वारा की गई.