* ट्युशन व मॉर्निंगवॉक करने वालों की साइकिलों पर साधता था निशाना
* वडाली मातंगपुरा से आरोपी को उठाया
अमरावती/ दि.13– फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के इंद्रशेष बाबा मंदिर के पास से मांतगपुरा वडाली निवासी आरोपी अशोक डोंगरे ट्युशन जाने वाले बच्चों व मॉर्निंगवॉक करने जाने वाले लोगों की महंगी साइकिल चुराया करता था. इसकी शिकायत पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई महंगी 12 साइकिल भी बरामद कर ली है.
फे्रजरपुरा पुलिस थाने में प्रकाश उत्तमराव रहाटे (42, आशियाना क्लब, चंद्रभागा बिल्डिंग) ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वे कल 12 जनवरी की सुबह मॉर्निंगवॉक करने गए थे. जब वे वापस लौटे तो उनकी 6 हजार 360 रुपए कीमत की हरक्युलस कंपनी की बीएपी 13981 नामक साइकिल पार्किंग में नहीं दिखाई दी. किसी व्यक्ति ने उनकी साइकिल चुरा ली थी. चोरी होने की बात समझ में आने के बाद प्रकाश रहाटे ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी ओर साइकिल की खोज शुरु की. तहकीकात के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मातंगपुरा निवासी अशोक डोंगरे को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से चोरी की गई वह साइकिल भी बरामद हुई. पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे कडी पूछताछ की. तब उसने दी जानकारी के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों से चुराई 12 महंगी साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली. पुलिस को उम्मीद है कि उस चोर से कई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश हो सकता है.