अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात बाइक चोर गिरफ्तार

3 लाख की 6 मोटरसाइकिल बरामद

* वासनी खुर्द गांव के जंगली झाडियों में छिपा रखी थी
अमरावती/ दि. 5- अचलपुर तहसील के वासनी खुर्द गांव के बस स्टैंड के जंगल परिसर में झाडियों के पीछे दो आरोपियों ने चोरी की मोटसाइकिल छिपा रखी है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस दल ने छापा मारा. वहां से पुलिस ने अनिल उर्फ सोनू साहेबराव पारिसे (37, वासनी खुर्द, तहसील अचलपुर) को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका साथी मिलिंद संतोष वानखडे (32, बुर्हानपुर तलवेल, तहसील चांदूर बाजार) फरार होने में सफल रहा. आरोपी के पास चोरी की मोटरसाइकिल थी और वे कम रुपयों में बेचने के लिए ग्राहक की खोज कर रहे थे. उन्होंनें जंगल की झाडियों में चोरी की मोटरसाइकिल छिपा रखी थी. पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी अनिल उर्फ सोनू के कब्जे के 3 लाख रुपए की छह मोटरसाइकिल बरामद की. उसका साथ मिलिंद जंगल के रास्ते फिरार हो गया.
दोनों चोर शातिर बदमाश है. दोनों ने यह मोटरसाइकिल चांदूर बाजार, शिरजगावं, अचलपुर, अंजनगांव पुलिस थाना क्षेत्र से चुराई है, ऐसा अपराध कबुल किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को माल समेत आगे की कार्रवाई के लिए चांदूर बाजार पुलिस के हवाले किया. दोनों आरोपी कुख्यात चोर है. इससे पहले भी उन्होंने कई वाहनों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस अन्य चोरी के मामलों का पर्दाफाश करने में जुटी है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक मुलचंद भांबुरकर, दीपक उईके, युवराज मानमोटे, मंगेश लगडे, स्वप्नील तंवर, चालक नितीन कलमकर, सायबर के सागर धापड के दल ने की.

Related Articles

Back to top button