अमरावती-दि. 5 गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सामने से दो साल पहले मोटरसाइकिल चुराने वाले आरोपी आकाश रंगारी को दोषी करार देते हुए स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय ने छह माह की कारावास की सजा सुनाई. जबकि उसके साथी पवन पवार को अदालत ने बाइज्जत बरी कर दिया है.
अदालत में दायर दोषारोपपत्र के अनुसार धामणगांव तहसील के चिचपुर निवासी प्रशांत धामंदे अपनी मोटरसाइकिल लेकर 25 मई 2019 को पीडीएमसी गए थे. उस समय किसी ने उनकी मोटरसाइकिल चुरा ली. पुलिस ने आकाश प्रकाश रंगारी (22, केवल कॉलोनी) तथा पवन प्रवीण पवार 22 तिरुमला कॉलोनी को गिरफ्तार किया था. अपराध शाखा के तत्कालीन निरीक्षक आशिष देशमुख व विजय लांडे ने मामले की तहकीकात कर अदालत में दोषारोपपत्र दायर किया. सरकारी पक्ष की ओर से एड. आशा ठाकरे ने दलीले पेश करते हुए आठ गवाहों के बयान लिये. सह दिवानी न्यायालय वरिष्ठ स्तर क्रमांक 5 के न्यायमूर्ति आर. टी. घोगले की अदालत ने सबूत व गवाहों के बीना पर आकाश रंगारी को दोषी करार देते हुए छह माह की सजा सुनाई. जबकि उसके साथी पवन पवार को बाइज्जत बरी कर दिया.