सेंधमारी करनेवाला कुख्यात चोर धरा गया
चांदुर रेलवे पुलिस ने की गिरफ्तारी

चांदुर रेलवे/दि.8 – विगत 3 मार्च को स्थानीय संताबाई यादव नगर निवासी रितेश राजेश मुंधडा के घर पर हुई 66 हजार रुपए की चोरी के मामले की जांच करते हुए चांदुर रेलवे पुलिस ने सागर रतन पवार (40, शिवाजी नगर, चांदुर रेलवे) नामक कुख्यात चोर को धर दबोचा. जिसके पास से 4 हजार 230 रुपए नकद रकम सहित वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन को जब्त किया गया. पकडे जाने के बाद सागर पवार ने अपना अपराध कबूल कर लिया. साथ ही पता चला कि, सागर पवार के खिलाफ वर्धा जिले के आर्वी पुलिस थाने में भी चोरी व सेंधमारी का मामला दर्ज है.
यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत व उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल पवार के मार्गदर्शन तथा चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन के थानेदार अजय आकरे के नेतृत्व में श्रेणी पीएसआई नंदलाल लिंगोट व पुलिस कर्मी शिवाजी घुगे, प्रवीण मेश्राम, योगेश नेवारे, प्रशांत ढोके, अलीम पटेल व प्रियंका कोकाटे के दल द्वारा की गई.