
अमरावती/दि.17– कुख्यात सेंधमार को क्राईम ब्रांच के दल ने 15 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया. उससे 16 हजार 790 रुपए का माल जब्त किया गया हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अंसार नगर निवासी जब्बार खान रऊफ खान (25) हैं.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के पटवारी कालोनी निवासी रविंद्र रामभाऊ फुटाणे (56) नामक व्यक्ति के घर के ताले तोडकर किसी ने 26 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. इस प्रकरण में 14 अप्रैल को गाडगे नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. क्राईम ब्रांच युनिट 1 भी मामले की जांच कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस रिकार्ड पर रहे जब्बार खान का चोरी की इस घटना में हाथ रहने का पता चलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इस कुख्यात ने चोरी की कबूली दी. यह कार्रवाई क्राईम ब्रांच के निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, राजू बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दिनेश नांदे ने की.