अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात चेन स्नेचर चढा पुलिस के हत्थे

क्राइम ब्रांच यूनिट-1 ने लिया हिरासत में

* चेन स्नेचिंग की 4 वारदातों का हुआ खुलासा
* डीसीपी कल्पना बारवकर ने ली पत्रवार्ता
अमरावती/दि.4 – फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चेन स्नेचिंग के मामले की जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा यूनिट-1 के पथक ने रोशन किशोर राठोड (19, लक्ष्मी नगर, तह. दिग्रस, जि. यवतमाल) नामक कुख्यात चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. जो गब्बर शाह माजिद शाह (29, भवानी नगर, दिग्रस) नामक अपने एक साथिदार के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करता था. पकडे जाने के बाद किशोर राठोड ने अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की 4 वारदातों को अंजाम दिये जाने की कबूली दी. साथ ही बताया कि, चोरी का माल फिलहाल फरार रहने वाले गब्बर शाह के पास है. ऐसे मेें अब पुलिसइस मामले में गब्बर शाह नामक दूसरे आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर ने आज अपने कक्ष में बुलाई गई पत्रवार्ता के दौरान दी.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, क्राइम ब्रांच यूनिट-1 द्वारा सर्किट हाउस के पीछे अर्बन विलेज रेस्टारेंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात में लिप्त रोशन राठोड नामक आरोपी को हिरासत में लिया गया. साथ ही उसके पास से वारदात में प्रयुक्त एक टीवीएस दुपहिया वाहन व मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. पश्चात रोशन राठोड ने फ्रेजरपुरा सहित नांदगांव पेठ व राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने द्वारा अंजाम दी गई. चेन स्नेचिंग की वारदातों को लेकर कबूली दी. साथ ही अपने साथिदार का भी नाम बताया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सहायक पुलिस आुयक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पीआई गोरखनाथ जाधव के मार्गदर्शन में एपीआई मनीष वाकोडे, एपीआई अनिकेत कासार (साइबर), पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा, फिरोज खान, सतीश देशमुख व पंकज गाडे (साइबर), नापोका दिनेश नांदे, विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड, अमोल बहाद्दरपुरे, भूषण पदमणे, रोशन माहुरे व किशोर खेंगरे द्वारा की गई.

* शहर में फिर एक चेन स्नेचिंग
जब एक ओर फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिन पूर्व हुई चेन स्नेचिंग की घटना में लिप्त आरोपी को आज सुबह अपराध शाखा के दल ने पकडा. वहीं दूसरी ओर फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ही चेन स्नेचिंग की एक ओर घटना घटित हुई. जब अपनी दुपहिया से जा रही दो युवतियों के पास पहुंचकर दुपहिया पर सवार दो युवकों ने एक युवती के गले से 25 ग्राम सोने की चेन छिनने का प्रयास किया. इस समय आरोपियों के हाथ में केवल 5 ग्राम सोना लगा और 20 ग्राम सोने की चेन टूटकर दुपहिया सवार युवती की ही गोद में गिर गई. इस मामले में दोनों युवतियों के रिश्तेदार अमोल शहाकार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने भादंवि की धारा 392 व 34 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button