कुख्यात चेन स्नेचर मनीष जोशी चढा पुलिस के हत्थे
पुलिस ने पूछताछ में 8 मामले किए उजागर
* सीपी रेड्डी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.14 – स्थानीय राजापेठ पुलिस ने मुखबीरों के जरिए मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए स्वस्तिक नगर परिसर में मुंह पर दुपट्टा बांधकर दुपहिया पर सवार घुम रहे मनीष अनिल जोशी (30, पार्वती नगर नं 3) को अपनी हिरासत में लिया. जिससे की गई कडी पूछताछ के बाद चेन स्नेचिंग की 8 वारदातों का पर्दाफाश हुआ. इस आशय की जानकारी शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज यहा बुलाई गई पत्रवार्ता में दी.
सीपी रेड्डी ने इस पत्रवार्ता ेमें बताया कि, वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 अगस्त 2023 को एक अज्ञात आरोपी ने संताजी नगर परिसर में रहने वाली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उससे धक्कामुक्की की थी और उसके गले से 30 हजार रुपए मूल्य की 9 ग्राम सोने की चेन चुरा ली थी. इसी तरह राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत साई नगर परिसर में एक बुजुर्ग महिला के गले से 25 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेतन चुराई गई थी तथा फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदानगर में 12 हजार रुपए मूल्य की सोने की चेन चुराई गई थी. इन सभी मामलों की संबंधित पुलिस थानों द्बारा जांच की जा रही थी. इसी दौरान राजापेठ पुलिस को स्वस्तिक नगर में एक संदिग्ध आरोपी के मुंह पर कपडा बांधकर उनके दिखाई देने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस के दल ने तुरंत ही स्वस्तिक नगर पहुंचकर उस संदिग्ध आरोपी को अपने हिरासत में लिया. जिसकी पहचान मनीष अनिल जोशी के तौर पर की गई. साथ ही इस आरोप ने पुलिस द्बारा की गई पूछताछ में उपरोक्त वारदातों के साथ ही कुल 8 वारदातों की कबूली दी. जिसके बाद उसे चोरी के माल तथा वारदात में प्रयुक्त होंडा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/सीएन-2612 के साथ गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त पुनम पाटिल के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर के नेतृत्व में पीएसआई गंगाधर जाधव, नापोका प्रशांत गिरडे व पोका अमोल खंडेजोड एवं सूरज मेश्राम द्बारा की गई.