कारागृह से छूटते ही कुख्यात अपराधी सलमान ने की लूटपाट
लूटपाट के बाद महिला का किया विनयभंग

* गाडगेनगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती /दि 7– एमपीडीए के तहत कारागृह में एख साल की सजा काटने के बाद रिहा हुए शेख सलमान शेख अतीक (27) ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर शुक्रवार को पाठ्य पुस्तकालय के पास दोसे की गाडी पह पहुंचकर गुंडागर्दी करते हुए गल्ले से 500 रुपए लूट लिए और महिला के कपडे फाडकर उसका विनयभंग किया. गाडगेनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता विनोद गाढवे दोसा बिक्री का व्यवसाय करता है. शुक्रवार को हमेशा की तरह वह गाडी लगाकर व्यवसाय कर रहा था. इतने में रात 8.30 बजे के दौरान शेख सलमान अपने पांच साथियों के साथ मोटर साइकिल से वहां पहुंचा और गाडी में सामान की फेंकफाक शुरू कर दी और अश्लील भाषा में गालीगलौच करने लगा. साथ ही गल्ले में से 500 रुपए निकालकर चाकू का भय दिखाते हुए गाढवे को जान से मारने की धमकी दी. इसके अलावा वहां मौजूद एक महिला के कपडे फाडकर उसका विनयभंग किया. पश्चात सभी आरोपी वहां से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगेनगर के थानेदार ब्रह्म गिरी अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर फुटेज में कुख्यात शेख सलमान का चेहरा पहचान लिया.
* 6 फरवरी को आया कारागृह से बाहर
शेख सलमान को 14 जून 2024 में एमपीडीए के तहत एक साल के लिए कारागृह में स्थानबद्ध किया गया था. उच्च न्यायालय के आदेश पर 6 फरवरी 2025 को उसे जेल से रिहा किया गया था. गाडगेनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.