वसंत हॉल में हुई कुख्यात अपराधियों की लाइन हाजिर पेशी
* कई हिस्ट्रीशिटरों को उठक-बैठक कराते हुए दिलाई गई सुधर जाने की कसम
अमरावती/दि.23– शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत विविध पुलिस थानों के रिकॉर्ड मेंं नाम दर्ज रहने वाले कुख्यात अपराधियों की आज शहर पुलिस द्वारा वसंत हॉल में लाइन हाजिर पेशी कराई गई और उन्हें अपराध का रास्ता छोडकर सही मार्ग पर चलने को लेकर कडी हिदायत भी दी गई. इस समय खुद को बहुत बडा ‘तुर्रम खां’ समझने वाले कई कुख्यात अपराधियों से दंड बैठक कराते हुए उनसे कान पकडकर माफी मंगवाई गई और अब से सुधर जाने को लेकर सौगंध भी खिलाई गई.
बता दें कि, शहर को अपराध मुक्त करने के साथ ही शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाये रखने हेतु शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी द्वारा प्रतिबंधात्मक उपायों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत शहर के अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक से अधिक संगीन अपराधिक वारदातों में लिप्त व नामजद रहने वाले कुख्यात अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है. जिसके तहत हर पुलिस थाने के ‘टॉप-20’ अपराधियों को चिन्हित करते हुए शहर में रहने वाले 200 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार कर इसमें से शहर पुलिस आयुक्तालय स्तर पर भी ‘टॉप-20’ की लिस्ट तैयार की गई है. ऐसे सभी अपराधियों को शहर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर आज सुबह से शहर पुलिस आयुक्तालय के वसंत हॉल में एकत्रित किया गया. ऐसे में वसंत हॉल में सुबह से ही शहर के सभी कुख्यात अपराधियों का जमावडा लगा दिखाई दे रहा था और हमेशा ही आम जनता के बीच अपनी हनक व अकड में रहने वाले शहर के सभी कुख्यात अपराधी आज वसंत हॉल में पुलिस अधिकारियों के सामने भिगी बिल्ली बने नजर आ रहे थे. इस समय शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर सहित सहायक पुलिस आयुक्तों ने सभी कुख्यात अपराधियों की अपने समक्ष थाना निहाय पेशी ली तथा उन्हें अपनी हरकतों व आदतों से बाज आने की कडी हिदायत दी. इस समय शहर के सभी पुलिस थानों के थानेदार व पुलिस अधीक्षक भी वसंत हॉल में उपस्थित थे.