अमरावती/ दि.23 – अपराध शाखा पुलिस ने शिरजगांव कसबा में रहने वाले कुख्यात चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी राहुल सातपुते, रमेश मेंगजे, अनिकेत अमझरे व सचिन धर्मे के पास से करीब 27 हजार रुपए का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए तीनों आरोपियों को माल समेत शिरजगांव कसबा पुलिस के हवाले किया हेै.
राहुल रमेश सातपुते (संभे प्लॉट, शिरजगांव कसबा), प्रफुल्ल रमेश मेंगजे (30), अनिकेत सुभाष अमझरे (24), सचिन बाबुलाल धर्मे (31, सभी शिरजगांव कसबा) यह गिरफ्तार किये गए चारोें कुख्यात चोरों के नाम है. शिकायतकर्ता प्रल्हाद शंकरराव भेले (60, शिरजगांव कसबा) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार पानखेत परिसर ब्राह्मणवाडा रोड के खेत में बोअर में लगी 20 हजार रुपए कीमत की मशीन, 7 हजार रुपए कीमत का केबल ऐसे 27 हजार रुपए का माल अज्ञात चोर चुरा ले गए. इस शिकायत के आधार पर शिरजगांव कसबा पुलिस ने अपराध दर्ज कर तहकीकात शुरु की.
तहकीकात के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने संदेहास्पद व्यक्ति राहुल रमेश सातपुते (संभे प्लॉट, शिरजगांव कसबा) को अपने कब्जे में लेकर उससे कडी पूछताछ की गई. उसने कबुल किया कि, उसने प्रफुल्ल मेंगजे, अनिकेत अमझरे व सचिन धर्मे के साथ मिलकर चोरी की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया 27 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की. यह कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगीरे के मार्गदर्शन में थानेदार प्रशांत गीते, हेडकाँस्टेबल दीपक डाहे, विठ्ठल मुंंडे, काँस्टेबल प्रतापसिंग ओलीक्षेत्री, सुधीर राउत, अजय कुमरे आदि का समावेश था.