अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात जालसाज नाशिक से धरा गया

राजापेठ पुलिस ने नाशिक जाकर लिया हिरासत में

* अमरावती सहित देश के विभिन्न शहरों में दर्ज है मामले
अमरावती/दि.30 – अमरावती शहर सहित देश के विभिन्न शहरों में नकली डांबर मामले को लेकर भादंवि की धारा 420 के तहत अनेकों मामलों में नामजद रहने के साथ ही विगत 10 वर्षों से अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होन वाले मयूर उर्फ भुर्‍या उर्फ महाजन वसंत सोनवने (सावता मंदिर, नसीराबाद, जि. जलगांव) को स्थानीय राजापेठ पुलिस के दल ने नाशिक शहर के अडगांव पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसे नाशिक से पकडकर अमरावती लाते हुए स्थानीय अदालत के सामने पेश किया गया.
राजापेठ पुलिस स्टेशन सहित राज्य एवं देश के विभिन्न पुलिस थानों में अपने खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज रहने के चलते मयूर उर्फ भुर्‍या उर्फ महाजन सोनवने जलगांव जिला छोडकर नाशिक में रहने की पुख्ता जानकारी राजापेठ पुलिस को वॉरंट पथक को मिली थी. जिसके चलते राजापेठ पुलिस ने अपने वॉरंट पथक को मयूर सोनवने की तलाश हेतु नाशिक शहर रवाना किया और वॉरंट पथक ने नाशिक शहर के अडगांव पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत अमृतधाम चौक से मयूर सोनवने को गिरफ्तार कर अमरावती लाया. साथ ही उसे भादंवि की धारा 420 व 406 के तहत गिरफ्तार कर स्थानीय मुख्य न्यायदंडाधिकारी के सामने पेश किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर के मार्गदर्शन तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के थानेदार पुनित कुलट के नेतृत्व में वॉरंट पथक के पोहेकां आशिष विघे, विक्रम देशमुख, नीलेश पोकले, जगदीश वानखडे व सतीश टपके द्वारा की गई.

Back to top button