अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात लूटेरा पुलिस के हत्थे चढा

भुसावल से आया था मुदलियार नगर में लूटने

* एक आरोपी फरार, सोने की चेैन खरीदने वाला भी धरा गया
अमरावती/ दि. 18- कुछ दिन पूर्व फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मुदलियार नगर में रहने वाली महिला को राह चलते गले पर झपट्टा मारकर 40 हजार रुपए कीमत की सोने की चैन लूटने के मामले में चोरी की मोटरसाइकिल छोडकर भागे भुसावल के अब्बास इबादत शेख को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी शेरू सनसनत अली फरार है. साथ ही पुलिस ने चोरी की सोने की चैन खरीदने वाले भुसावल के जाबीर शहा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
अब्बास इबादत शेख (20, भुसावल, जिला जलगांव) यह गिरफ्तार किये गए लूटेरे का नाम है. जाबीर शहा मस्जिद शहा (42, काजी प्लॉट, भुसावल) यह चोरी की चेैन खरीदने के मामले में गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. शेरू सनसनत अली भुसावल यह फरार आरोपी है. मुदलियार नगर गली नं. 2 में रहने वाले 57 वर्षीय महिला 27 जुलाई को गडगडेश्वर मंदिर से ऑटो व्दारा दोपहर 4 बजे उतरकर पैदल घर जा रही थी. मुदलियार नगर गली नं. 1 से जाते समय लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति महिला के पास आये. महिला के गले पर झपट्टा मारकर 10 ग्राम सोने की चैन व पेंडल लूटकर भागने लगे. महिला ने मोटरसाइकिल पकडकर खिचा और जोरों से चिखपुकार शुरु की. तब वे लूटेरे फिर से मोटरसाइकिल शुरु कर भाग रहे थे. इस दौरान कमल टावर बिछायत चलाने वाले व्यक्ति ने उन्हें धक्का मारा, तब वे मोटरसाइकिल छोडकर भाग गए. घटनास्थल पर महिला को अपना 3 ग्राम सोने का पेंटल मिल गया, मगर 10 ग्राम सोने की चैन लेकर भाग गए. फ्र्रेजरपुरा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया.
पुलिस ने तहकीकात में सायबर अपराध शाखा पुलिस की सहायता से आरोपियों का नाम खोजकर अब्बास इबादत शेख को गिरफ्तार किया. उसने उसके साथी के साथ अमरावती की महिला की चैन लूटने का अपराध कबुल कर लिया. घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 19/बीएक्स-1942 को सावदा पुलिस थाना क्षेत्र से चुराने की बात कबुल की. चोरी की वे चैन जाबीर शहा को 40 हजार रुपए में बेचने की बात बताई. तब पुलिस ने चेैन खरीदने वाले जाबीर शहा को गिरफ्तार कर सोने की चैन बरामद की. फरार सनसनत अली की पुलिस तलाश कर रही है. लूटेरों से ओर कई अपराध उजागर होने की संभावना है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में थानेदार अनिल कुरलकर, पुलिस निरीक्षक मगर, सहायक पुलिस निरीक्षक सहारे, उपनिरीक्षक गजानन राजमलू, सुनील सोलंके, महेंद्र वलके, सागर पंडीत, निलेश जगताप, वचन पंडीत, निलेश चंदेल, शिवराज पवार, पंकज गाडे, भूषण पद्मने की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button