कुख्यात नाबालिग चोर पुलिस के हत्थे चढा
राजूरा मार्ग पचलोरो अस्पताल व निवास स्थान में की थी चोरी
* 80 हजार का माल बरामद, अन्य आरोपियों की तलाश शुरु
अमरावती/ दि.21– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मार्डी रोड, राजुरा मार्ग निवासी डॉ. विक्रमसिंह सूरजपालसिंह पचलोरे (43) अपने परिवार के साथ मुंबई गए थे. इस दौरान चोरों ने उनके घर पर निशाना साधते हुए 1 लाख 90 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. इसके शिकायत मिलते ही फे्रजरपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगालते हुए केवल 48 घंटे के भीतर नाबालिग कुख्यात चोर को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से 80 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की हेै. पुलिस उसके साथ ही अन्य चोरों के तलाश में जुटी है.
डॉ. विक्रमसिंह पचलोरे ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार वे अपने परिवार के साथ मुंबई निजी कार्यक्रम के लिए गए थे. 17 मई की दोपहर 3 बजे घर वापस लौटे, उन्हें घर के दरवाजे पर लगा सीसीटीवी कैमरा टूटकर लटका हुआ दिखाई दिया. बडी फे्रंच वीडो भी टूटी हुई थी. घर में जाकर देखा तो सभी सामग्री अस्तव्यस्त पडी थी. तब उन्हें चोरी होने की बात समझ में आयी. अज्ञात चोरों ने विभिन्न सामग्री समेत 1 लाख 89 हजार रुपए का माल चुरा लिया था. इसपर फे्रजरपुरा पुलिस ने अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फूटेज खंगोले. उस फूटेज में दिखाई देने वाले आरोपियों के वर्ण के आधार पर 48 घंटे के अंदर नाबालिग चोर को धरदबोचा.
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए नाबालिग आरोपी के पास से 60 हजार रुपए कीमत की दो स्मार्ट एलईडी टीवी, 2 हजार रुपए कीमत का ड्रायर, 2 हजार रुपए कीमत का ट्रीमर, 3 हजार रुपए कीमत हेअर ड्रायर, 3 हजार रुपए का टूल बॉक्स, 5 हजार रुपए की प्लबिंग सामग्री, 5 हजार रुपए कीमत का एक लाईफ लाँग मसाजर ऐसे कुल 80 हजार रुपए का माल बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक अनिल कुरलकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक नितीन मगर व डीबी टीम के योगेश श्रीवास, श्रीकांत खडसे, हरिश बुंदेले, हरिश चौधरी, श्याम नकाशे के टीम ने की. नाबालिग चोर से कडी पूछताछ कर चोरी किया गया माल औ उसके साथियों के बारे में जानकारी लेकर तलाश कर रहे है.