अमरावती

कुख्यात मोबाइल चोर गिरफ्तार

चोरी के पांच मोबाइल बरामद

अमरावती/दि.13 – पिछले कुछ दिनों से राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ रही थी. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर लिया. चोर के पास से चोरी किये हुए पांच मोबाइल बरामद किये हैं. वेदप्रकाश ओमप्रकाश तरडेजा (53, दस्तुरनगर) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है.
जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन पूर्व तिवसा के शेंदुरजना बाजार निवासी एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसकी छोटी बहन रुख्मिणी नगर स्थित अंबिके अस्पताल गई थी. कुछ देर रिसेप्शनिस्ट के काउंटर के पास खडी रही. उसके बाद वह मरीज को डॉक्टर की केबिन की ओर ले जा रही थी. तभी किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया. उसकी शिकायत पर राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फूटेज खंगाले, जिसमें वेदप्रकाश तरडेजा चोरी करते हुए दिखाई दिया. इसके आधार पर पुलिस ने वेदप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने मोबाइल चोरी करने की बात कबुल कर ली. उसके पास से पांच और चोरी के मोबाइल बरामद किये गए. पुलिस को उम्मीद है कि शातिर चोर से और कई चोरी की घटनाएं उजागर हो सकती है.

Back to top button