अमरावती

कुख्यात मोबाइल चोर धरा गया

52 हजार रुपए कीमत के चार मोबाइल बरामद

अमरावती/ दि.1 – मुंबई से अमरावती में किराये का मकान लेकर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस के दल ने आरोपी अहमद रफिक पटेल को गिरफ्तार करने में सफलता आसिल की. पुलिस ने आरोपी के पास से 52 हजार रुपए कीमत के चोरी के चार मोबाइल बरामद किये है.
अहमद रफिक पटेल (22, शांतिलाल कंपाउंड, उपाध्याय वाडी, खार पूर्व, सांताक्रुझ, मुंबई, ह.मु. छाया नगर, अमरावती) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात मोबाइल चोर का नाम है. प्रकाश मधुकर अलसपुरे (47, चिचफैल) ने 28 फरवरी को सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दी थी कि, उनके ममेरे भाई संजय भेंडे के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए वरुड जाने हेतु बस डिपो पर गए. बस में बैठते समय पैंड के जेब से उनका 12 हजार रुपए कीमत का मोबाइल किसी

Back to top button