अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

1.60 लाख की चार बाइक बरामद

* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
* दर्यापुर, अंजनगांव, अकोट में चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम
अमरावती/ दि.4– ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र के वडनेर गंगई में रहने वाले नितीन उर्फ गोलू मोरकार नामक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत की चार मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता पायी है. आरोपी ने दर्यापुर, अंजनगांव, अकोट आदि स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करने का जुर्म कबुल कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस कुख्यात वाहन चोर की गिरफ्तारी से और कई चोरी की घटनाएं पर्दाफाश होगी.
नितीन उर्फ गोलू गोवर्धन मोरकार (30, वडनेर गंगई, तहसील दर्यापुर) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात मोटरसाइकिल चोर का नाम है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, वडनेर गंगई निवासी नितीन उर्फ गोलू मोरकार के पास चोरी की मोटरसाइकिल है. इसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई. परंतु शातिर आरोपी नितीन उर्फ गोलू ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इसके बाद जब पुलसि ने आरोपी को अपना हाथ दिखाया तो उसने दर्यापुर, अंजनगांव, अकोट से मोटरसाइकिल चुराने की बात कबुल की. तब पुलिस ने आरोपी ने चुराई 1 लाख 60 हजार रुपए की चार मोटरसाइकिल बरामद की. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को माल समेत दर्यापुर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई प्रभारी पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सूरज सुसतकर, उनके टीम के सुनील महात्म, सै. अजमत, उमेश वाक्पांजर, निलेश डांगोरे, हर्षद घुसे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button