अमरावती

वर्धा से कुख्यात मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

बडनेरा रेलवे पुलिस ने पकडा

  • कई शहरों में चोरी व हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज

अमरावती/दि.28 – बडनेरा रेलवे स्टेशन से एक मोटरसाइकिल चुराकर फरार हुए आरोपी को बडनेरा रेलवे पुलस ने वर्धा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ नागपुर शहर, वर्धा, धामणगांव रेलवे पुलिस थाने में मोटरसाइकिल चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराध दर्ज है.
बडनेरा रेलवे स्टेशन में रेलवे कैंटीन चलाने वाले राजेंद्र राजधर बरसाकी (58, म्हाडा कॉलोनी, विठ्ठल मंदिर के पास नई बस्ती बडनेरा) का पुत्र राकेश 30 सितंबर 2021 की रात 8.15 से 89.45 बजे के बीच रेलवे स्टेशन स्थित माल धक्के के पास काले रंग की पुरानी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को खडा किया था. जिसकी कीमत 25 हजार रुपए बताई गई. यह मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ने चुरा ली थी. इसके कारण शिकायतकर्ता ने रेलवे पुलिस थाने में शिकायत दी थी. प्रभारी अधिकारी एआरआई अजित सिंग राजपुत के निर्देश पर मोटरसाइकिल चोरी का अपराध दर्ज कर अपराध की तहकीकात प्रदीप घोडकर ने शुरु की. तहकीकात के दौरान 19 फरवरी को प्रभारी अधिकारी राजपुत को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल वर्धा शहर के भीम नगर निवासी कुख्यात आरोपी इंद्रजित उर्फ क्षितिज उर्फ चिन्या गौतम पाटील (27, वर्धा) ने चुराई है. तब वर्धा पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. चोरी की गई मोटरसाइकिल के बारे में कडी पूछताछ करने पर बताया कि, करीब 4 माह पहले वह अमरावती आया था और घर जाने के लिए बडनेरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. उस समय उसने मोटरसाइकिल चुराई थी. पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button