-
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई, तीन बाइक बरामद
-
दर्यापुर, मुर्तिजापुर, जहानपुर में साथी के सहयोग से चोरी का अपराध कबुल
अमरावती/दि.14 – रहिमापुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में घुम रहा है, ऐसी गुप्त सूचना मिलते ही ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने मोहम्मद तल्हा कासिफ चोर को धर दबोचा. पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. बाद में उसके साथी चोर के साथ मिलकर दर्यापुर, मुर्तिजापुर, जहानपुर परिसर से मोटरसाइकिल चुराने का अपराध कबुल किया. पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए रहिमापुर पुलिस के हवाले किया.
मोहम्मद तल्हा कासिफ मोहम्मद शफी उल्लाह (26, बाभली, दर्यापुर) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात वाहन चोर का नाम है. जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिक्षक ने ग्रामीण अपराध शाखा के दल को सूचित कर घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये. इस बीच ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का दल चोरों की तलाश में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, दर्यापुर के बाभली में रहने वाला चोर मोहम्मद तल्हा कासिफ मोहम्मद शफी उल्लाह चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घुम रहा है. वह मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को रंगेहाथों धरदबोचा. उसे उस मोटरसाइकिल के बारे में पुछने पर पुलिस से घुमाफिराकर बात करने लगा, मगर पुलिस ने कडी पूछताछ की तो, उसके साथी के साथ मिलकर दर्यापुर, मुर्तिजापुर, जहानपुर खेत परिसरों से तीन मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध कबुल किया. पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेने के बाद चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की. पुलिस ने रहिमापुर पुलिस थाना, दर्यापुर पुलिस थाना और मुर्तिजापुर पुलिस थाने में दर्ज तीन अपराधों का पर्दाफाश किया. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को रहिमापुर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, पुलिस उपअधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर व उनके दल तथा सायबर सेल पुलिस ने की है.