अमरावती

कुख्यात लुटेरा पुलिस के हत्थे चढा

महिला के गले पर झपट्टा मारकर लूटी थी 2 लाख की चेन

भागते समय गिरा आरोपी हुआ था घायल, इर्विन से छूटते ही पकडा
अमरावती-/ दि.12  हाल ही में किरण नगर परिसर में महिला के गले में झपट्टा मारकर 2 लाख रूपए कीमत की सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार हुआ था. मोटर साइकिल से भागते समय कुछ लोग उसका पीछा करने लगे. जिसके कारण दस्तुरनगर चौक पर मोटर साइकिल फिसलने से लूटेरा जितेन्द्र जावरे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उस पर इर्विन अस्पताल में इलाज शुरू था. आज अस्पताल से छुट्टी होते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी जावरे को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए जितेन्द्र जावरे के खिलाफ अमरावती शहर के अलावा अमरावती जिले, अकोला, नागपुर शहर आदि स्थानों पर 25 से अधिक लूटपाट के मामले दर्ज है. आज उसे अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी में लिया जाएगा. जितेन्द्र जावरे की गिरफ्तार होने की खबर मिलते ही अलग-अलग क्षेत्र की पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए अमरावती पहुंचने लगी है. बता दे कि किरण नगर परिसर से एक महिला विवाह समारोह से वापस घर लौट रही थी. इस दौरान आरोपी जितेन्द्र जावरे ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर दो लाख रूपए कीमत की सोने की चेन लूटकर भाग गया. परंतु महिला की चीख पुकार सुनकर आसपडोस के लोग जितेन्द्र का पीछा करने लगे. यह देखकर जितेन्द्र जान छोड कर मोटर साइकिल भगाते हुए भागने लगा. ऐसे में दस्तुर नगर पहुंचते ही उसका मोटर साइकिल से संतुलन बिगड गया और वह रोड पर बुरी तरह जा गिरा. इतने में पीछे से पीछा कर रहे लोगों ने उसे धर दबोचा. पुलिस को सूचित कर पुलिस के हवाले किया गया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने जावरे घायल होने के कारण जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. आज सुबह उसकी हालत ठीक होने की वजह से जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि जावरे से चोरी के अन्य कई अपराध उजागर होंगे. पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी है.

Related Articles

Back to top button