अमरावती/ दि.10 – एलसीबी की टीम ने शुक्रवार को गश्त के दौरान कुख्यात तडीपार आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध रुप से शराब बेचने वाले व्यक्ति को भी हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा की टीम आयुक्तालय क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय एलसीबी टीम को गुप्त खबर मिली कि, एक तडीपार आरोपी शहर में घुम रहा है. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने आदिवासी कॉलोनी में रहने वाले आरोपी रतन वसंत उईके को हिरासत में लिया और उसे सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया. आरोपी रतन उईके को पुलिस उपायुक्त के आदेश पर 2 साल के लिए तडीपार किया गया था. बावजूद इसके सिटी कोतवाली थाना परिसर में वह बगैर अनुमति घुमता पाया गया. आरोपी के खिलाफ धारा 142 के तहत अपराध दर्ज किया गया. इसके अलावा अपराध शाखा की टीम ने राजापेठ थाना परिसर के चिचफैल में रहने वाले मनोहर सोनवणे को अवैध शराब बेचने के मामले में हिरासत में लिया. उसके पास से देशी शराब बॉबी संतरा 180 मि.ली की 48 बोतले व 90 मि.ली की 40 बोतले कुल 5 हजार 440 रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, निवृत्ति काकड ने की.