अमरावती

कुख्यात तडीपार गिरफ्तार

अमरावती/ दि.16– वलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, तडीपार कुख्यात आरोपी खारतलेगांव निवासी तुलशिदास नंदाराम कराले ग्राम खारतलेगांव में घुम रहा हेै. इसपर पुलिस ने वहां जाकर देखा, आरोपी छह माह के लिए जिले से तडीपार किये जाने के बाद भी वह बगेैर अनुमति लिए कानून तोडकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से शहर में प्रवेश कर घुमता हुआ दिखाई दिया. जिसपर पुलिस ने तुलशिदास कराले को गिरफ्तार कर दफा 142 के तहत कार्रवाई की.

Back to top button