अमरावती-/ दि.27 वाशिम शहर पुलिस ने अलग-अलग कोचिंग क्लास के सामने से विद्यार्थियों की साइकिल चुराने वाले कुख्यात चोर आमिर खान ऐजाज खान पटाण (30, सबेरा कॉलोनी, वाशिम) को हिंगोली नाके से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की 9 साइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
शिकायतकर्ता डॉ. रविंद्र सुभाष दहापुते (43) ने वाशिम पुलिस थाने में 24 अगस्त की दोपहर 4.30 बजे शिकायत दी कि, उनकी बेटी मनस्वी दहापुते की रेंजर कंपनी की साइकिल कोचिंग क्लास के सामने से चोरी हो गई. इसी तरह उसकी सहेली श्रद्धा संतोष गोटे की भी हर्क्यूलस कंपनी की साइकिल भी चोरी हुई है. इसके बाद थानेदार रफीक शेख के नेतृत्व में डीबी स्क्वाड ने आमिर खान को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया. आरोपी से कडी पूछताछ करने पर साइकिल चोरी करने का अपराध कबुल किया है. उसके पास से 9 साइकिल पुलिस ने बरामद की. पुलिस ने आह्वान किया है कि, जिस व्यक्ति की भी साइकिल चोरी गई है, वे अदालत से अनुमति लेकर रसीद दिखाकर साइकिल ले जाए, ऐसा आह्वान पुलिस विभाग ने किया है. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक बच्चन सिंह, एएसपी गोरख भामरे, एसडीपीओ सुनीज पूजारी के मार्गदर्शन में थानेदार शेख के नेतृत्व में डीबी स्क्वाड के एपीआई खंदारे, लालमनी श्रीवास्तव, सखाराम वंजारे, रामकृष्ण नागरे, विठ्ठल महाले, अनिल बोरकर के दल ने की.