अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात चोर पुलिस के हत्थे चढा

फ्रेजरपुरा पुलिस ने लिया हिरासत में

* चोरी के पांच मामले उजागर
अमरावती/दि.6 – स्थानीय फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर मंदिरों में सेंधमारी कर हुई चोरी की वारदातों के मामलों की जांच करते हुए फ्रेजरपुरा पुलिस ने अक्षय संजय गवई (29, जय सियाराम नगर, महेंद्र कॉलोनी) को अपनी हिरासत में लिया. जिसने फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन व सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दो ऐसे कुल चोरी के पांच मामलों की कबूली दी. जिसमें दो मामले मंदिरों की दानपेटी फोडकर की गई चोरी तथा दो मामले वाहन चोरी से संबंधित है. वहीं एक मामला एसबीआई का एटीएम फोडने के प्रयास से संबंधित है. पुलिस फिलहाल अक्षय गवई से और भी मामलो को लेकर पूछताछ कर रही है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व फ्रेजरपुरा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के थानेदार नीलेश करे के नेतृत्व में पीआई नीलेश गावंडे, डीबी पथक प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, पोहेकां योगेश श्रीवास व हरीश बुंदिले, नापोकां शशीकांत गवई व हरीश चौधरी, पोकां रोशन वर्‍हाडे, जयेश परीवाले व चालक पोकां उमेश चुलपार द्वारा की गई.

Back to top button