अमरावती

कुख्यात चोर पुलिस के हाथ लगा

दो चोरी की मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद

बडनेरा पुलिस को मिली सफलता
अमरावती-/ दि. 22  बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर धुम मचाने वाला कुख्यात चोर आकाश धुर्वे पुलिस के हाथ लग गया. आरोपी ने वाहन चोरी का अपराध कबुल किया है. पुलिस ने चोर आकाश के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल ऐसे कुल 30 हजार रुपए का माल बरामद करने में सफलता हासिल की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
आकाश अंतराम धुर्वे यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात चोर का नाम है. बडनेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसा शिकायतकर्ता हरिहर विठ्ठल महल्ले (52, चोर माहुली, तहसील नांदगांव खंडेश्वर) ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, 25 मई की सुबह 5.30 बजे साप्ताहिक बाजार नई बस्ती बडनेरा में निंबु बेचने के लिए आये थे. तब उन्होंने उनकी मोटरसाइकिल क्रमांए एमएच 27/क्यु-8105 को खडी कर निबु की निलामी करने के लिए गए थे. इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने 10 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल चुरा ली. पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की.
इस बीच पुलिस को गुप्तचर व्दारा पता चला कि, चांदूर निवासी आकाश धुर्वे के पास चोरी की मोटरसाइकिल है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आकाश के पास से मोटरसाइकिल क्रमांए एमएच 27/क्यु-8105 व मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/वी- 8746 यह दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल ऐसे कुल 30 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. आरोपी ने चोरी का अपराध कबुल कर लिया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में बडनेरा के थानेदार बाबाराव अवचार, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक विजय दिघे, उपनिरीक्षक तुषार गावंडे, प्रेम रावत, डीबी पथक प्रमुख मंगेश परिमल, रोशन निसंगे, प्रवीण ढेगेकार, अतुल राउत, अक्षय देशमुख के दल ने की.

Related Articles

Back to top button