अमरावती

दवा दुकानों पर चोरी करनेवाला कुख्यात चोर धरा गया

चोरी के चार अपराध कबूल किया

* चोरी के चार अपराध कबूल किया
* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
* गजानन पर अकोला, अमरावती, वाशिम जिले में चोरी के अपराध दर्ज है
अमरावती/ दि. 26– जिले की दवा दुकानों में चोरी करनेवाले कुख्यात चोर को ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने कल 25 अप्रैल के दिन धर दबोचा. उस कुख्यात चोर ने 4 चोरी के अपराध कबूल कर लिए है. इस शातिर चोर गजानन डाबेराव के खिलाफ अकोला, अमरावती, वाशिम जिलों में चोरी के अपराध दर्ज है.
गजानन नर्सिंग डाबेराव (60, पलसोबढे, जि. अकोला) यह गिरफ्तार किए गए चोर का नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गजानन को अकोला जिले से तडीपार किया गया है. चांदुर बाजार में एक दवा दुकान में चोरी हुई थी. इस पर ग्रामीण अपराध शाखा का एक पुलिस दल इस मामले की तहकीकात कर रहा था. इस बीच उस अपराध में अकोला जिले से तडीपार किए गए कुख्यात चोर गजानन डाबेराव का हाथ है और वह वलगांव में रिश्तेदार के यहां आया है. ऐसी गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. इसके आधार पर पुलिस के दल ने उसे वलगांव के गिरफ्तार किया. पुलिस का हाथ देखने के बाद चांदुर बाजार की मेडिकल दुकान, कृषि केन्द्र, इसी तरह नांदगांव खंडेश्वर व अंजनगांवसुर्जी पुलिस थाना क्षेत्र की दवा दुकान में चोरी करने का अपराध कबूल कर लिया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस दल के पुलिस उप निरीक्षक नितिन चुलपार,संतोष मुंदाने, बलवंत दाभने, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे के दल ने की.

 

Related Articles

Back to top button