अमरावती

मंदिर से दानपेटी चुराने वाला कुख्यात चोर धरा गया

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

* तीन चोरी के अपराध कबुल किया
वरुड/ दि.17 – पिछले कुछ दिनों से मंदिरों के दरवाजे का ताला तोडकर दानपेटी व मूल्यवान वस्तु चुराने की घटनाएं लगातार तेजी से बढ रही है. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कुख्यात चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. गोपाल इवनाते ने गिरफ्तारी के बाद तीन जगह चोरी का अपराध कबुल किया है. पुलिस को उम्मद है कि, उस चोर से और कई चोरी के अपराध उजागर होंगे, इस दिशा में पुलिस विभाग तहकीकात कर रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं बढने के कारण पुलिस अधिक्षक ने तहकीकात कर चोरी की घटनाएं उजागर करने के लिए अपराध शाखा पुलिस को निर्देश जारी किये है. जिसपर अमल करते हुए अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम प्रयासरत है. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पांढरघाटी में रहने वाले आरोपी गोपाल मोहन इवनाते (38) को बडे ही चालाकी से धरदबोचा. गोपाल ने कडी पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि, उसने वरुड शहर के सतिमाता मंदिर, हनुमान मंदिर, आनंद महाराज समाधि मंदिर व लिंगा स्थित दादाजी धुनिवाले के मंदिर में चोरी करने की बात कबुल की है. वरुड पुलिस थाने में दर्ज मंदिर के दिनों अपराध उजागर करने के साथ ही चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया. आरोपी गोपाल इवनाते को आगे की कार्रवाई के लिए वरुड पुलिस के हवाले किया गया है और चोरी के अपराध उजागर होने की संभावना है, यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के निरिक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, काँस्टेबल संतोष मुंदाने, रवि बावणे, बलवंत दाभणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे, चालक नितेश तेलगोटे व सायबर सेल पुलिस व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button