अमरावतीमुख्य समाचार

कुख्यात तीन मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने अचलपुर से बाइक बरामद की

अमरावती/ दि.11– अचलपुर पुलिस थाना क्षेत्र के जीवनपुरा से मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज होने के बाद इस मामले की ग्रामीण अपराध शाखा की टीम तहकीकात कर रही थी. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रोडक्शन वारंट के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. आरोपियों ने चोरी का अपराध कबुल किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी की एक महंगी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है.
शुभम उर्फ चिपलिन बंडू धाकडे (19, जुनी बस्ती कांडली, परतवाडा), आनंद विकासराव डायलकर (20, बोरगांव दोरी) व शुभम गोपाल वैराले (25, राजनापुर्णा) यह तीनों गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हेै. आरोपियों ने जीवनपुरा अचलपुर निवासी दिलीप अशोकराव आठवले के घर से युनिकॉन मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीएन-3133 चुरा ली थी. 75 हजार रुपए की मोटरसाइकिल आरोपियों ने रेलवे स्टेशन चौक परिसर में छिपाकर रखी थी. कडी पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी का अपराध कबुल कर लिया है. यह कार्रवाई अतिरिक्त पुुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, सहायक उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगीरे, अचलपुर के थानेदार माधवराव गरुड के मार्गदर्शन में डीबी स्क्वॉड के पुरुषोत्तम बावणेर, शेख मुजफ्फर, श्रीकृष्ण असवार की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button