अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा कार्रवाई
मोर्शी-दि. 19 मोर्शी पुलिस स्टेशन में फिर्यादी विशाल कन्हैया दाभोडे (32) आठवडी बाजार मोर्शी द्बारा की गई शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 378/2022 कलम 379 भादवि की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह अपराध अज्ञात आरोपी पर होंडा कंपनी की युनिकॉन दुपहिया वाहन क्रमांक एम.एच.27, बीआर 1713 चोरी किए जाने पर दर्ज किया गया. चोरी की गई युनिकॉन वरूड तहसील के अशोक मोहन युवनाते के पास होने की गुप्त सूचना के आधार पर 18 अक्तूकर को मोर्शी पुलिस ने गिरफ्तार किया और गाडी को लेकर पूछताछ की जिसमें उसने मोर्शी-वरूड से विविध 6 दुपहिया वाहन चोरी कर चार वाहन मध्यप्रदेश के ग्राम रोहाणा तथा मांजली इटावा यहां दो मोटर साइकिल बेचे जाने की बात कबूल की. मोर्शी पुलिस ने दुपहिया वाहन सहित आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया.
आरोपी से जब कडाई से पूछताछ की गई तब उसने वरूड पुलिस स्टेशन की सीमा अंतर्गत आनेवाले जरूड, वरूड, रोशनखेडा, खडका, खेत शिवार से पानी की मोटर व केवल चोरी कबूल की तथा ग्राम इसंब्री , पाला, भाईपुर, मेघवाडी, खेत शिवार से केवल की चोरी भी कबूल की. इस प्रकार से 15 अपराध प्रकाश में आए.आरोपी को मुद्देमाल सहित गिरफ्तार कर मोर्शी पुलिस थाने में लाया गया. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में पुुलिस उपनिरीक्षक नितीन चुलपार, संतोष मुंदाने, रविन्द्र बावने, बलवंत दाभने, दीपक सोनालेकर, चंद्रशेखर खंडारे, पंकज फाटे, दिनेश कनोजिया, हर्षद घुसे द्बारा की गई.
*******