कुख्यात दुपहिया चोर विशेष दल के जाल में फंसा
अमरावती /दि. 11– पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने एक कुख्यात दुपहिया चोर को गुरुवार 9 जनवरी की रात शेगांव झोपडपट्टी परिसर से गिरफ्तार कर लिया. इस बदमाश से गाडगे नगर थाना क्षेत्र से चोरी हुए दो दुपहिया वाहन जब्त किए गए है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सिद्धार्थ उर्फ बंटी राजेंद्र वानखेडे (22) है. संत गाडगे महाराज समाधि मंदिर परिसर से दुपहिया चोरी के मामले का संदिग्ध आरोपी यह शेगांव झोपडपट्टी परिसर में घूमता रहने की जानकारी गश्त पर रहे विशेष दल को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने संबंधित की तलाश कर उसे कब्जे में लिया. पूछताछ में उसने अपनी पहचान सिद्धार्थ उर्फ बंटी वानखेडे के रुप में दी. इसके मुताबिक उसके पास से एमएच 27-सीएल-9559 और एमएच 27-बीएस-8908 क्रमांक की दो दुपहिया जब्त की गई. यह कार्रवाई विशेष दल के निरीक्षक आसाराम चोरमले, इशा खांडे, छोटेलाल यादव, आशीष डवले, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहर, निवृत्ति काकड ने की.