अमरावतीमहाराष्ट्र

कुख्यात दुपहिया वाहन चोर धरा गया

चार चोरी के वाहन जप्त, येवदा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि. 7– दुपहिया वाहन चोरी का मामला दर्ज होते ही येवदा पुलिस ने 48 घंटे के भीतर कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चार चोरी के वाहन जब्त किए है. पकडे गए आरोपी का नाम वरणगांव निवासी सचिन उर्फ वकील खंडूजी वाघमारे (26) है.
जानकारी के मुताबिक येवदा थाना क्षेत्र के लोतवाडा ग्राम निवासी रघुनाथ हरीभाऊ वाकोडे की दुपहिया 4 फरवरी को चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई थी. 3 फरवरी को दोपहर के दौरान अपनी दुपहिया खडी कर वे खेत में काम के लिए गए थे. मुख्य मार्ग पर खडी उनकी दुपहिया कोई चुराकर ले गया था. येवदा के सहायक निरीक्षक विवेक देशमुख के दल ने मामले की जांच शुरु की और संदिग्ध सचिन वाघमारे को कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने दुपहिया चोरी की कबूली दी. उसे वाकोडे की चोरी हुई दुपहिया के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अन्य तीन मामलो की कबूली दी. उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल गायकवाड, सहायक निरीक्षक विवेक देशमुख, पंकज नलकांडे, प्रवीण वानखडे, सुमेध गवई, आशीष भुंते, ज्ञानेश्वर कोली के दल ने यह कार्रवाई की.

Back to top button