अमरावती

कुख्यात वाहन चोर धरा गया

चोरी की दुपहिया जब्त की

* राजापेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.10
– एमआईडीसी परिसर से दुपहिया चुराने वाले आरोपी को राजापेठ पुलिस ने 9 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया. उससे चोरी की दुपहिया जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम वडरपुरा निवासी अनिल उर्फ बन्नी वासुदेव शेलके (32) है.

10 अक्तूबर को एक व्यक्ति की दुपहिया एमआईडीसी परिसर से चोरी हो गई थी. इस प्रकरण में शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दौरान अनिल उर्फ बन्नी शेलके का नाम सामने आया. इसके मुताबिक पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने यह दुपहिया अपने एक साथी के साथ चुराने की कबूली दी. इसके मुताबिक पुलिस ने उससे चोरी की दुपहिया जब्त की. यह कार्रवाई राजापेठ के थानेदार सीमा दातालकर, निरीक्षक पुनीत कुलट के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक गजानन काठेवाडे, मनीष करपे, रवि लिखितकर, पंकज खटे, गणराज राउत, विजय राउत व सागर भजगवरे ने की.

Back to top button