अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुख्यात वाहन चोर चढा पुलिस के हत्थे

गाडगे नगर के डीबी पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.28 – वाहन चोरी से संबंधित मामले की जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने नांदेड जिले के किनवट जाकर वेदांत विनोद कोसले (25, न्यू अंबिका नगर, मार्डी रोड) नामक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार किया. इसके पास से चोरी के 8 दुपहिया वाहन जब्त किये गये. जिसमें से गाडगे नगर थाना क्षेत्र के 7 व फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र से 1 दुपहिया वाहन चुराया गया था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिजाउ नगर निवासी विनयकुमार शर्मा का दुपहिया वाहन 4 दिसंबर को उनके घर के आंगण से चोरी हो गया था. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने जांच शुरु की, तो इस वारदात के पीछे वेदांत कोसले का हाथ रहने की बात सामने आयी. जिसका मोबाइल नंबर हासिल करते हुए टॉवर लोकेशन देखने पर पता चला कि, वेदांत कोसले इस समय नांदेड जिले के किनवट में है. ऐसे में गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने किनवट जाकर उसकी खोजबीन की और उसे खोज निकालते हुए धर दबोचा तथा उसे अमरावती लाकर उसकी निशानदेही पर चोरी के 8 दुपहिया वाहन जब्त किये गये. जिनमें बजाज विक्रांत एमएच-27/सीके-8393, होंडा शाइन क्रमांक एमएच-15/5084, होंडा शाइन क्रमांक एमएच-27/सीई-2960, टीवीएस राइडर क्रमांक एमएच-27/डीएम-3210, टीवीएस राइडर क्रमांक एमएच-27/डीआर-3437, बजाज एनएस-125 क्रमांक एमएच-32/एडब्ल्यू-2926 तथा बिना नंबर प्लेट वाली होंडा यूनिकॉन एवं वी-12 बजाज विक्रांत मोटर साइकिलों का समावेश रहा.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक ब्रह्मगिरी के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख एपीआई रमेश बाबर, पेहेकां संजय भिलावे, नीलेश जुनघरे व गजानन बरडे, पोकां सुशांत प्रधान, सागर धरमकर सिद्धार्थ श्रृंगारे एवं चालक पोकां ज्ञानेश्वर द्वारा की गई.

Back to top button