दर्यापुर, चिखलदरा में चोरी करने का अपराध कबूल किया
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 10- मध्यप्रदेश से अमरावती जिले में आकर चोरी करनेवाले वाहन चोर सुदामा उर्फ मुरली उजोने को ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने बहिरम से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 80 हजार रूपए कीमत की चोरी की 6 मोटर साइकिल बरामद की है. आरोपी ने चिखलदरा, दर्यापुर पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी करने का अपराध कबूल किया है. अपराध शाखा पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को दर्यापुर पुलिस के हवाले किया है.
सुदामा उर्फ मुरली चंपालाल उजोने (25,जामझिरी, तह. भैसदेही, जि. बैतूल, म.प्र.) यह गिरफ्तार किए गए कुख्यात वाहन चोर का नाम है. पेट्रोलिंग के दौरान ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल को गुप्त सूचना मिली की मध्यप्रदेश में रहनेवाला सुदामा चोरी की मोटर साइकिल के साथ बहिरम में है. इस पर पुलिस के दल ने चालाकी के साथ सुदामा को गिरफ्तार कर लिया. मोटर साइकिल चोरी के बारे में पूछताछ करने पर पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. इसके बाद पुलिस ने जब पुलिसिया हाथ दिखाया तो उसने दर्यापुर व चिखलदरा पुलिस थाना क्षेत्र से मोटर साइकिल चुराने का अपराध कबूल किया. इस पर पुलिस ने आरोपी सुदामा के पास से 1 लाख 80 हजार रूपये कीमत की 6 मोटर साइकिल बरामद की. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन मेें अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अमर कोल्हे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे, हवलदार सुनील महात्मे, सै. अजमत, निलेश डांगोरे, अमोल केन्द्रे, संदीप नेहारे के दल ने की.