पहले राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया था
अमरावती/ दि.24 – नागपुर प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात चोर को अदालत से अनुमति मांगकर प्रोडूसवारंट पर गिरफ्तार कर अमरावती लाया गया. राजापेठ पुलिस ने पहले आरोपी के पास से 40 हजार रुपए कीमत का एक वाहन बरामद किया था. इसके बाद फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के अपराध में शामिल नागपुर के प्रणव ठाकरे नामक आरोपी को फे्रजरपुरा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल बरामद की है. कुख्यात चोर से और कई चोरी के अपराध पर्दाफाश होने की उम्मीद फे्रजरपुरा पुलिस ने व्यक्त की.
प्रणव संजय ठाकरे (22, खामला, चांगदेव नगर, नागपुर) यह गिरफ्तार किये गए कुख्यात वाहन चोर का नाम है. पुलिस ने दी जानकारी के अनुसार ललित योगायोग कॉलोनी दस्तुर नगर में रहने वाले 61 वर्षीय श्याम महादेव देशमुख ने 4 दिसंबर 2022 के दिन फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि, उन्होंने अपार्टमेंट में अपनी 40 हजार रुपए कीमत की मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/सीके- 8164 पार्क की. इस दौरान किसी ने चुरा ली. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस न दफार 379 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.
इस बीच 15 फरवरी के दिन प्रणव ठाकरे के हुडकेश्वर पुलिस ने वाहन चोरी के अपराध में प्रणय को गिरफ्तार किया. इसने फे्रजरपुरा से वाहन चोरी का अपराध कबुल किया. पहले राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद अब आरोपी को फे्रजरपुरा पुलिस ने कब्जे में लिया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस अधिकारी दत्तात्रय ढोले के मार्गदर्शन में थानेदार गोरखनाथ जाधव, पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमलु, डीबी पथक प्रमुख योगेश श्रीवास, सुनील सोलंके, महेंद्र वलके, श्रीकांत खडसे, हरीश चौधरी, हरीश बुंदिले, युवराज ठाकुर, विनोद काटकर, अमर कराले के दल ने की.