ग्रापं चुनाव के लिए अब 11,187 प्रत्याशी मैदान में
541 ग्रापं की 4903 सीटों के लिए होगा चुनाव
-
15 को मतदान व 18 को मतगणना, चुनावी सरगर्मियां तेज
अमरावती/दि.6 – इस समय जिले की 541 ग्राम पंचायतों में जबर्दस्त चुनावी सरगर्मियां चल रही है. विगत सोमवार को नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन 1 हजार 215 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापिस ले लिये. इसके साथ ही 553 ग्राम पंचायतोें में से 12 ग्राम पंचायतों में चुनाव निर्विरोध हो गया. वहीं अब शेष 541 ग्राम पंचायतों के 4903 सदस्य पद हेतु आगामी 15 जनवरी को मतदान करवाया जायेगा. जिसके लिए चुनावी मैदान में 11 हजार 187 प्रत्याशी डटे हुए है और अब सही मायनों में चुनाव प्रचार की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
जिले में पहली बार इतनी बडी संख्या में ग्राम पंचायतों के आम चुनाव होने जा रहे है. जिसके लिए राजस्व महकमे को जबर्दस्त तैयारियां करनी पड रही है. विगत सोमवार 4 जनवरी को नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन 1 हजार 215 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान से अपने कदम वापिस खींचे. जिसके तहत अमरावती तहसील में 129, भातकुली में 70, नांदगांव खंडेश्वर में 120, दर्यापुर में 185, अंजनगांव सूर्जी में 157, तिवसा में 52, चांदूर रेल्वे में 50, धामणगांव रेल्वे में 80, अचलपुर में 90, चांदूरबाजार में 60, मोर्शी में 58, वरूड में 71, धारणी में 51 तथा चिखलदरा तहसील में 42 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापिस लिये. पश्चात सोमवार की दोपहर 3 बजे के बाद चुनावी मैदान में डटे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण का कार्य शुरू किया गया. साथ ही मंगलवार को नामांकन वापिस लेनेवाले उम्मीदवारों की सूची जारी की गई.
अब यह है तहसीलनिहाय प्रत्याशियों की संख्या
विगत सोमवार को 1215 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के बाद ग्रापं के चुनावी मैदान में 11 हजार 187 प्रत्याशी मैदान में है. जिनमें अमरावती तहसील के 934, भातकुली के 697, नांदगांव खंडेश्वर के 803, दर्यापुर के 1043, अंजनगांव सूर्जी के 732, तिवसा के 604, चांदूर रेल्वे के 519, धामणगांव रेल्वे के 1097, अचलपुर के 867, चांदूर बाजार के 854, मोर्शी के 822, वरूड के 925, धारणी के 793 तथा चिखलदरा तहसील के 497 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है.
इन ग्रामपंचायतों की ओर सभी का ध्यान
जिले में 17 सदस्य रहनेवाली ग्राम पंचायतों को बडी ग्रामपंचायत माना जाता है. जिनमें दर्यापुर तहसील की येवदा, अचलपुर की पथ्रोट, धामणगांव रेल्वे की तलेगांव दशासर तथा चांदूर बाजार की सिरजगांव कसबा ग्रामपंचायतों का समावेश है. संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में इन ग्राम पंचायतों का दबदबा रहने के चलते विधायक बलवंत वानखडे, विधायक राजकुमार पटेल, विधायक प्रताप अडसड तथा राज्यमंत्री बच्चु कडू ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहनेवाली इन ग्राम पंचायतों के लिए ताकत झोंकनी शुरू की है.