अब डेंगू से बडनेरा में 17 वर्षीय युवती की मौत
अमरावती /दि.23– जिले में इस समय डेंगू की संक्रामक महामारी का प्रकोप चल रहा है. जिसके चलते इससे पहले शहर में तीन डेंगू संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं. वहीं अब बडनेरा में रहनेवाली 17 वर्षीय युवती की डेंगू सदृश्य बीमारी से ग्रस्त होने के बाद जिला सामान्य अस्पताल में मौत हो गई. इस डेंगू संदेहित युवती की फिलहाल सेंटिनल लैब टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा निवासी 17 वर्षीय युवती को विगत करीब 4 दिन पहले अचानक ही तेज बुखार आना शुरू हुआ. जिसके चलते उसे बडनेरा सहित अमरावती के निजी अस्पतालों मेंं इलाज हेतु भर्ती कराया गया. परंतु स्थिति लगातार बिगडती रहने की वजह से इस युवती को जिला सामान्य अस्पताल में रेफर किया गया. जहां पर उसने गत रोज इलाज के दौरान दम तोड दिया.
उल्लेखनीय है कि विगत जनवरी माह से शहर में कुल 234 डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जा चुके हैं. परंतु डेंगू रिपोर्ट पाजिटिव रहनेवाले एक भी मरीज की अब तक मौत नहीं हुई है. वहीं विगत एक माह के दौरान जिन तीन लोगों ने दम तोडा, वे डेंगू संदेहित थे, ऐसा मनपा के स्वास्थ्य विभाग का कहना है. इस समय तक जिले में कुल 325 डेंगू संक्रमित मरीज पाए जा चुके है. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 91 व शहरी क्षेत्र में 234 मरीज पाए गये थे. ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप कुछ अधिक पैमाने पर हैं, ऐसा मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है.