अमरावती

अब 29659 राशन कार्ड लाभार्थियों की ‘आधार’ लिंक होना बाकी

जिले में 98.78 फीसदी राशन कार्ड हुए हैं अब तक आधार से लिंक

* आपूर्ति विभाग की जानकारी
अमरावती/दि.10– वर्तमान में राशन कार्ड से आधार लिंक का काम तेज गति से शुरु हैं. जिले में अंत्योदय के 98.79 प्रतिशत तथा प्राधान्य गट के 98.78 प्रतिशत व किसान गट के 98.35 प्रतिशत आधार कार्ड से लिंक हुए हैं. केवल 29 हजार 659 राशन कार्ड का आधार लिकिंग बाकी हैं. लिकिंग बाकी रहे परिवार व्दारा जल्द से जल्द अपने राशन कार्ड आधार से लिंक नहीं किए तो उनकी राशन आपूर्ति और सहूलीयत बंद हो सकती हैं. इस कारण तत्काल राशन कार्ड आधार से लिंक करने का काम आपूर्ति विभाग की तरफ से किया गया हैं.
सरकार ने वर्ष 2019 में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना शुरु की. देशभर में केवल एक ही राशन कार्ड नियमित करना यह इस योजना का उद्देश्य हैं. इस कारण राशन कार्ड किस राज्य में बनाए है, उससे कोई भी फर्क अब नहीं पडेगा. यह राशन कार्ड एक दफा आधार लिंक हुआ तो यह राशन कार्ड देशभर में कहीं भी वैध रहने वाला हैं. राशन कार्ड के माध्यम से कोई भी दुरुपयोग न हो इसके लिए सभी काम डिजिटल प्रणाली से हो रहे हैं. रोजगार मजदूर, स्थालांतरित मजदूर, किसी भी राज्य के नागरिक राशन से वंचित न रहे इसके लिए यह योजना हैं. आधार व राशन कार्ड लिंक करने बाबात जिले में 98.69 प्रतिशत काम पूर्ण हुआ हैं. केवल 29 हजार 659 लाभार्थियों के आधार कार्ड राशन कार्ड के साथ लिंक नहीं हुए है, इस कारण तत्काल राशन कार्ड आधार से लिंक करने का आवाहन जिला आपूर्ति विभाग व्दारा किया गया हैं.

* तत्काल राशन कार्ड आधार लिंक करें
जिले में राशन कार्ड आधार से लिंक करने का काम अच्छी तरह हुआ हैं. 29 हजार से अधिक लाभार्थियों का राशन कार्ड आधार लिंक से होना बाकी हैं. संबंधितों को तत्काल आधार लिंक कर सहयोग करने कहा गया हैं.
– डी.के. वानखेडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी, अमरावती

* जिले में इस तरह हैं राशन कार्ड धारक
अंत्योदय – 122665
ेकेसरी – 312325
शुभ – 53113
प्राधान्य – 107569
कुल – 606076

Related Articles

Back to top button