अमरावतीमहाराष्ट्र

पूज्य पंचायत कंवर नगर के चुनाव हेतु अब 34 प्रत्याशी मैदान में

नामांकन वापसी के अंतिम दिन 31 दावेदारों ने कदम खींचे वापिस

* 6 अप्रैल को पूज्य पंचायत का होनेवाला है त्रैवार्षिक चुनाव
अमरावती /दि.31– स्थानीय पूज्य पंचायत कंवर नगर में वर्ष 2025-28 के त्रैवार्षिक कार्यकाल हेतु नई 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन करने के लिए आगामी रविवार 6 अप्रैल को कंवर नगर परिसर स्थित बाबा हरदासराम सेवा मंडल में चुनाव होने जा रहा है. जिसकी फिलहाल चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत कल रविवार 30 मार्च को नामांकन वापसी का समय तय था और इस तय समय के दौरान कुल 21 उम्मीदवारों विविध कारणों के चलते अपने नामांकन वापिस ले लिए. ऐसे में अब 13 सदस्यीय कार्यकारिणी हेतु कुल 34 प्रत्याशी मैदान में है. इसमें भी अध्यक्ष व सचिव जैसे दो प्रतिष्ठापूर्ण पदों के लिए दो-दो प्रत्याशी ही आमने-सामने है. जिसके चलते मुकाबला काफी कडा व रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
बता दें कि, पूज्य पंचायत कंवर नगर के चुनाव हेतु कई उम्मीदवारों ने एक से अधिक पदों के लिए नामांकन दाखिल किए थे. जिन्होंने अब किसी एक पद के लिए रेस में रहते हुए दूसरे पद हेतु दायर किया गया नामांकन पीछे ले लिया है. साथ ही कुछ प्रत्याशियों ने पूरी तरह चुनावी मैदान के बाहर होने का निर्णय लेते हुए अपने नामांकन वापिस लिए है. जिसके चलते अब पूज्य पंचायत कंवर नगर की 13 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव हेतु मैदान में 34 दावेदार बचे हुए है. ज्ञात रहे कि, पूज्य पंचायत कंवर नगर के चुनाव हेतु चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत रविवार 30 मार्च को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक का समय नामांकन वापसी हेतु तय किया गया था. इस समय के दौरान इससे पहले चुनावी मैदान में रहनेवाले 21 उम्मीदवारों ने कंवर नगर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में बने पूज्य पंचायत कंवर नगर के कार्यालय पहुंचकर अपने नामांकन पीछे ले लिए. जिसके उपरांत 30 मार्च की शाम पूज्य पंचायत कंवर नगर के निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनावी मैदान में रहनेवाले प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची घोषित की गई.

* अध्यक्ष पद हेतु सबलानी व तलडा के बीच सीधा मुकाबला
– नानक आहुजा व सुनील चावला ने नामांकन लिया पीछे
इस संदर्भ में पूज्य पंचायत कंवर नगर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी पेश करनेवाले पंचायत के पूर्व अध्यक्ष तथा प्रतिदिन अखबार वृत्तकेसरी के संस्थापक संपादक नानकराम आहुजा एवं सुनील चावला ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है. जिसके चलते अब अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य संतोष सबलानी व सुदामचंद तलडा मैदान में बने हुए है. साथ ही अब इन दोनों दावेदारों के बीच आमने-सामने का सीधा मुकाबला होगा.

* सचिव पद के लिए दोनों दावेदार कायम
उल्लेखनीय है कि, पूज्य पंचायत कंवर नगर के एक सचिव पद हेतु नानकराम मुलचंदानी व राजा नानवानी की ओर से नामांकन दाखिल हुए थे और नामांकन वापसी का समय बित जाने के बाद दोनों प्रत्याशी मैदान में डंटे हुए है. ऐसे में सचिव पद के लिए भी सीधी भिडंत होने का अनुमान है.

* इन दावेदारों ने भी नामांकन लिए पीछे
पूज्य पंचायत कंवर नगर की कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष पदों के लिए 13 नामांकन प्राप्त हुए थे. जिसमें विजय खत्री, लिलाराम कुकरेजा व राजेश नानवानी ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है. वहीं मौजूदा कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व पार्षद बलदेव बजाज, शंकरलाल बत्रा, जगदीश छतवानी, रोशनलाल हबलानी, मुकेश हरवानी, तोतलदास खत्री, अनिल नानवानी, कोटुराम रायचंदानी, राजेश शादी व शंकरलाल जगवानी इस समय मैदान में बने हुए है.
इसी तरह पंचायत के दो सहसचिव पद हेतु नामांकन पेश करनेवाले वृत्तकेसरी के जयराम आहुजा, एड. अनिल अडवानी, मुकेश खत्री व विनोद कुकरेजा ने अपना नामांकन वापिस लिया है. वहीं प्रदीप हरवानी, विशाल राजानी, राहुल तरडेजा व सुनील शादी मैदान में डंटे हुए है.
इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के दावेदार रहनेवाले सुनील डेंबला, मनोहर झांबानी व रमेशलाल खत्री ने अपने नामांकन पीछे ले लिए है. वहीं एड. अनिल अडवानी, दीपक मोरडिया व योगेश शादी कोषाध्यक्ष पद हेतु चुनावी मैदान में है.
इसके साथ ही सहकोषाध्यक्ष पद के लिए राजेश नानवानी व मनोहर झांबानी के बीच सीधा मुकाबला होगा. जबकि जगदीश दौलतानी व पं. महेशकुमार शर्मा ने अपने नामांकन पीछे लेते हुए खुद को चुनावी रेस से बाहर कर लिया है.
वहीं पंचायत के तीन कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु नामांकन पेश करनेवाले अनिल अडवानी, अजय बत्रा, तरुण बुधवानी, राजेश चावला, जगदीश छतवानी, मुकेश खत्री व दीपक तलडा ने अपने नामांकन वापिस ले लिए है. जबकि मुकेश बख्तार, राजकुमार बोधानी, मनोज दासवानी, सुनील डेंबला, इंदरलाल दिपवानी, अनुप हरवानी, सुरेश हरवानी, मयूर मंधान, मोहनलाल मंधान, संजय शादी व मनीष झांबानी अब भी मैदान में बने हुए है. तीन कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु सर्वाधिक 10 दावेदारों के मैदान में डंटे रहने से कार्यकारिणी सदस्य पद का चुनाव काफी रोचक होता दिखाई दे रहा है.

Back to top button