अमरावती

विवाह समारोह में अब 50 व्यक्तियों को अनुमति

मंगल कार्यालय एसोसिएशन की पालकमंत्री से चर्चा

अमरावती/दि.23 – शहर के मंगल कार्यालयों को 50 फीसदी मेहमानों की उपस्थिती में अनुमति दी जाए ऐसी मांग मंगल कार्यालय व्यवसायियों द्बारा की जा रही थी. सोमवार को फिर एक बार मंगल कार्यालय ओनर्स एसोसिएशन द्बारा पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल से चर्चा की गई. चर्चा के लिए पालकमंत्री व जिलाधिकारी द्बारा सकारात्मक पहल की गई थी. चर्चा में अब मंगल कार्यालय में आयोजित शादी विवाह समारोह में वर-वधु के परिवार से 35 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति रहेगी. इसके अलावा पांच बैंड वाले, पांच आर्केस्टा वाले तथा पांच मंगल कार्यालय सदस्यों की उपस्थिती रहेगी. इस प्रकार से 50 लोगों की उपस्थिती की अनुमति दी गई.
विवाह समारोह में उपस्थित सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. विशेषकर मंगल कार्यालय में आने वाले वर-वधु की कोरोना एंटीजन जांच की जाएगी साथ ही उनके परिजनों की भी जांच अनिवार्य है. मंगल कार्यालय में पूरे समय मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल अनिवार्य रहेगा. मंगल कार्यालय के प्रवेश द्बार पर नो मास्क नो एंट्री का भी फलक लगाना जरुरी होगा साथ ही शहर के सभी मंगल कार्यालयों में 50 से अधिक लोगों की बुकिंग न की जाए ऐसी भी सूचनाएं दी गई है. इन सूचनाओं के साथ अब मंगल कार्यालय संचालकों ने शादी ब्याह के लिए 50 सदस्यों की अनुमति के साथ बुकिंग शुरु करने का निर्णय लिया है. इस प्रकार सकारात्मक चर्चा इस समय की गई.

Back to top button