सिंधी समाज की नजूल जमीन पट्टे को लेकर अब 23 को बैठक
आज मुख्यमंत्री शिंदे और राजस्व मंत्री विखे पाटील पंढरपुर जाने से बैठक हुई स्थगित
अमरावती/दि.16- सिंधी समाज की नजूल जमीन पट्टे को लेकर सकारात्मक फैसला लेने के लिए राजस्व विभाग के मुंबई मंत्रालय में आज मंगलवार 16 जुलाई को सुबह होने वाली बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील पंढरपुर दौरे पर रहने से स्थगित कर दी गई. अब यह बैठक आगामी 23 जुलाई को होने वाली है. ऐसी जानकारी शिवसेना शिंदे गुट के नेता तथा मुर्तिजापुर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी ने अमरावती मंडल को दी.
नानकराम नेभनानी ने बताया कि सिंधी समाज की नजूल जमीन पट्टे को लेकर आज बैठक में फैसला होने वाला था. इस बैठक में विभागीय आयुक्त तथा संभाग के सभी जिलों के जिलाधिकारी, विधायक रवी राणा भी मौजुद रहने वाले थे. उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पीछले दिनों नजूल जमीन पट्टे को लेकर सकारात्मक फैसला लेने का आश्वासन दिया था. इसके पूर्व भी इस विषय पर हुई बैठक में किए गए मंथन बाबत राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विख़े पाटील को जानकारी दी जाने वाली थी. लेकिन आज की बैठक मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री पंढरपुर दौरे पर रहने से स्थागित की गई. अब यह बैठक आगामी 23 जुलाई को होगी. इस बैठक में राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव, अमरावती की विभागीय आयुक्त सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहेगें. ऐेसा भी नानकराम नेभनानी ने कहा.