अमरावतीमहाराष्ट्र

अब एसी व कूलर खाएंगे भाव

गर्मी से पहले ही दुरुस्ती को लेकर हलचले तेज

अमरावती /दि.7– फरवरी का महीना शुरु होते ही धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होने लगी है तथा पहले सप्ताह में ही तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है. ऐसे में गर्मी की आहट सुनाई देते ही अब तक प्रयोग में रहने वाले गर्म कपडे अलमारी में वापिस पहुंचने शुरु हो गये है. साथ ही सभी घरों में फुल स्पीड पर पंखें चलने का दौर भी शुरु हो गया. वहीं अब अगले कुछ दिनों के दौरान गर्मी का प्रमाण बढते ही एसी व कूलर की भी जरुरत पडेगी. जिसके चलते पंखे, कूलर व एसी की विक्री-दुरुस्ती करने वाले व्यवसायियों की गतिविधियां तेज हो गई है. साथ ही लोगबाग भी सीजन शुरु होने से पहले एसी-कूलर को खरीदने या दुरुस्त करवाने के मुड में दिखाई दे रहे है. क्योंकि गर्मी का मौसम शुरु होते ही इस काम के लिए अच्छा खासा पैसा खर्च करना पडता है.
उल्लेखनीय है कि, गर्मी का मौसम शुरु होने के संकेत दिखाई देते ही बाजारों में कूलर के साथ ही जाली, खस व वुडवुल की दुकानें सजनी शुरु हो गई है. साधारणत: 4 फीट उंचे कूलर की कीमत कंपनी के अलग-अलग दरों के अनुसार 3 से 5 हजार रुपए के बीच है. वहीं गर्मी के मौसम दौरान कूलर के दाम में 500 से 700 रुपए की वृद्धि होने की संभावना है.

* नादुरुस्त मोटरव वायरिंग की जांच जरुरी
गत वर्ष गर्मी का सीजन खत्म होने और बारिश का सीजन शुरु होते ही जुलाई माह के आसपास सभी लोगों ने अपने-अपने मकानों-दुकानों में लगाये गये कूलर को हटाकर पैक करते हुए रख दिया था. प्रयोग में नहीं रहने वाले कूलर की मोटर के नादुरुस्त होने तथा उसकी वायरिंग के टूटने की संभावना रहती है. ऐसे में नये सिरे से कूलर को प्रयोग में लाते समय उसकी मोटर व वायरिंग की जांच पडताल करना जरुरी होता है.

* शॉक से बचने अरथिंग देना जरुरी
कूलर में पानी का प्रयोग होने के चलते उससे बिजली का झटका लगने का खतरा अधिक रहता है. जिसे टालने हेतु कूलर को योग्य अरथिंग दिये जाने की जरुरत होती है. साथ ही बच्चों को हमेशा ही कूलर से दूर रखा जाना चाहिए.

* स्वेटअर, मफलर पहुंचे अलमारी में, कूलर निकले बाहर
सर्दियों के मौसम में ठंड से बचने हेतु अब तक प्रयोग में रहने वाले स्वेटअर व मफलर अब गर्मी का मौसम शुरु होते ही अलमारी में पहुंच गये है. वहीं दूसरी ओर अब तक घर के किसी कोने में पडे कूलर को बाहर निकालकर साफसूफ करने का काम तेज हो गया है. ज्ञात रहे कि, विगत कुछ दिनों से जिले के तापमान में अच्छी खासी वृद्धि होने के चलते दोपहर के वक्त धूप के चटके महसूस हो रहे है और गत माह की तुलना में अब थोडी गर्मी महसूस हो रही है.

Back to top button