अब अमरावती में भी होगा अदानी ग्रुप का कारखाना
मालखेड में अदानी ग्रुप ने खरीदी 100 एकड जमीन

* सिमेंट पैकेजिंग यूनिट लगाया जाएगा, तीन साल में प्रकल्प होगा साकार
* 30 से 35 करोड रुपए में हुआ जमीन का सौदा, जमीन पर वॉल कंपाऊंड बनाने का काम शुरु
अमरावती /दि. 12- देश के अग्रणी उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी अदानी कार्पोरेशन अब अमरावती में भी अपना कारखाना लगाने जा रही है. अदानी कार्पोरेशन में अमरावती से 20 किमी दूर मालखेड में अपना सिमेंट कारखाना लगाने हेतु 100 एकड जमीन खरीद ली है. जमीन का यह सौदा अभी हाल-फिलहाल ही पूरा हुआ है और इस समय इस जमीन के चारों ओर वॉल कंपाउंड बनाने का काम चल रहा है. साथ ही आगामी तीन वर्ष के भीतर इस जमीन पर सिमेंट कारखाना बनकर तैयार हो जाएगा. जहां पर बाहर से कच्चा माल लाकर सिमेंट तैयार करते हुए उसकी पैकेजिंग की जाएगी और यहां से देशभर में सिमेंट बोरियों की सप्लाई की जाएगी.
अदानी ग्रुप को मालखेड में 100 एकड जमीन दिलानेवाले प्रॉपर्टी ब्रोकर निरंजन चव्हाण ने इसकी जानकारी विशेष रुप से दैनिक अमरावती मंडल को देते हुए बताया कि, 100 एकड जमीन का यह सौदा 30 से 35 करोड रुपयों के बीच हुआ है और अदानी ग्रुप ने मालखेड के पास यह जमीन इस बात को ध्यान में रखते हुए खरीदी है कि, यहां से मुंबई-हावडा की मेन रेल लाईन गुजरती है और यहां से देशभर में कहीं पर भी सिमेंट का माल भेजने हेतु मालगाडी की सुविधा उपलब्ध हो सकती है. यह अदानी कार्पोरेशन के लिए काफी सुविधापूर्ण रहेगा. जिसके चलते अदानी कार्पोरेशन ने अमरावती शहर के पास मालखेड में 100 एकड जमीन खरीदी है. जहां से रेलवे स्टेशन की दूरी महज एक से डेढ किमी है. जहां पर कच्चे माल को लाने और पक्के माल को बाहर भेजने के लिए मालगाडी के रैक उपलब्ध रहेंगे.
यह जानकारी भी सामने आई है कि, मालखेड रोड पर अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई 100 एकर जमीन पर पिछले 10 दिनों से वॉल कंपाउंड बनाने का काम चल रहा है. जहां पर 60 से 70 मजदूर काम पर लगे हुए है. यह काम पूरा होते ही आगामी 27 मार्च को मालखेड, लालखेड, पारडी व उदखेड सहित आसपास के गांवों के करीब 1500 लोगों को अदानी ग्रुप द्वारा अपनी इस जमीन पर स्नेहभोजन हेतु आमंत्रित भी किया गया है. जिन्हें इस क्षेत्र में सिमेंट कारखाना स्थापित होने के फायदो के बारे में बताया जाएगा.
बता दें कि, अदानी ग्रुप द्वारा खरीदी गई यह जमीन दो विधानसभा क्षेत्रों में स्थित है. इस 100 एकड जमीन में से 30 एकड जमीन धामणगांव रेलवे निर्वाचन क्षेत्र में तथा 70 एकड जमीन बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, ऐसी जानकारी भी सामने आई है.