अमरावती

अब ग्रामीण इलाकों के बाद दर्यापुर शहर में बंदरों का उत्पात

सिविल लाइन परिसर की महिला घायल

दर्यापुर/दि.7– तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में बंदरों के उत्पात के बाद अब दर्यापुर शहर में भी बंदरों का आतंक श्ाुरु हो गया है. शहर की सिविललाइन परिसर की महिला को कांटने से एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. बंदरों का बंदोबस्त करने की मांग रामेश्वर चव्हाण समेत परिसर के नागरिकों ने की है.

एक सप्ताह पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के सामदा काशीपुर ग्राम में बंदरों के जत्थों ने आतंक मचाते हुए हमला किया था. तब ग्रामवासियों ने वनविभाग के पास लिखित शिकायत कर बंदरों का बंदोबस्त करने की मांग की थी. यह घटना ताजी रहते दर्यापुर शहर के सिविललाइन परिसर में रहनेवाली शुभांगी सचिन दोनोडे को बंदर ने काटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया. पिछले कुछ दिनों से दर्यापुर शहर में बंदरों का उत्पात जारी है. जंगल में रहनेवाले बंदर अब शहर में आकर मनुष्य पर हमला कर रहे है. संबंधित विभाग को इसके पूर्व भी अनेक ज्ञापन दिए है, लेेकिन किसी भी तरह की कार्रवाई संबंधित विभाग व्दारा न किए जाने से आज यह घटना घटित हुई. घटनास्थल पर परिसर के नागरिक व कार्यकर्ता रामेश्वर चव्हाण ने पहुंचकर संबंधित महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. सिविललाइन परिसर में रहनेवाले दत्ता पाटिल कुंभारकर ने वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को इस घटना को गंभीरता से लेकर उनका बंदोबस्त करने की मांग की है. जल्द ही इस संदर्भ में नागरिकों के साथ वनविभाग के अलावा विधायक बलवंत वानखडे को वे ज्ञापन सौंपने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button