25 दिसंबर तक आवेदन करें
अमरावती/दि.19- शासन की तरफ से पशु संवर्धन को गति देने के लिए और नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कर देने के लिए राज्य शासन अनेक योजना लाती है. इसमें से एक योजना यानी अहिल्या बकरी योजना है. जिन्हें खुद का व्यवसाय करना है और बकरी पालन कर बकरी फार्म खोलना है, उन्हें शासन की तरफ से काफी कम ब्याजदर में कर्ज उपलब्ध कर दिया जा रहा है. जिले के पशुपालकों के लिए 10 से 25 दिसंबर तक आवेदन मंगवाए जा रहे है. इस योजना के लिए जिले को 299.97 लाख रुपए निधि प्राप्त हुई है.
बकरी पालन का सर्वाधिक परिणाम ग्रामीण इलाके में होता है. पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी महाराष्ट्र भेड व बकरी विकास महामंडल, राष्ट्रीय पशुधन अभियान अंतर्गत अहिल्या बकरी योजना चलाई जा रही है. बकरी पालन व्यवसाय को गति देने का इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. बेरोजगार और बकरी पालक में रूची रखने वाले व्यक्ति इस योजना के तहत बकरी (गोट) फार्म खोलकर अधिक से अधिक पैसेकमा सकते है. जिले में अनेक किसान ऐसे होगे जिनके पास कोई भी रोजगार नहीं है जो बेरोजगार होगे, वह अहिल्या बकरी पालन योजना 2022 में आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है. शासन ने अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी आसान की है. इसमें सर्वसाधारण, अनुसूचित जाति, जनजाति क्षेत्र उपयोजना आदि घटको का समावेश है. सर्वसाधारण में 350 बकरी गट, अनुसूचित जाति के लिए 353 बकरी गट तथा जनजाति क्षेत्र उपयोजना घटक अंतर्गत 152 बकरी गट ऐसे कुल 855 बकरी गट वितरित करने को मंजूरी दी गई है. इसके लिए 299.97 लाख रुपए निधि प्राप्त हुई है और इस पर अमल किया जा रहा है. महामंडल कार्यालय जाकर आ2नलाइन प्रणाली से आवेदन करने का आवाहन पशुसंवर्धन विभाग उपायुक्त डॉ. संजय कावरे ने किया है.
पात्र व्यक्ति लाभ ले
राष्ट्रीय पशुधन अभियान अंतर्गत अहिल्या बकरी योजना चलाई जा रही है. 18 से 60 वर्ष तक पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ लेते आ सकता है. 25 दिसंबर तक आ2नलाइन प्रणाली से आवेदन मंगवाए गए है.
डॉ. संजय कावरे, उपायुक्त पशुसंवर्धन विभाग.