अमरावतीविदर्भ

अब सभी हॉकर्स व सब्जी विक्रेताओं की भी होगी कोरोना टेस्ट

मनपा प्रशासन ने लिया निर्णय

प्रतिनिधि/दि.१३

अमरावती – शहर के बाजारपेठों के सभी व्यापारियों और उनके प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियोें के साथ-साथ अब शहर में व्यवसाय करनेवाले सभी हॉकर्स व सब्जी विक्रेताओं की कोरोना टेस्ट करवाने की योजना मनपा द्वारा तैयार की गई है. इस आशय की जानकारी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे द्वारा दी गई. आयुक्त रोडे ने बताया कि, हॉकर्स व सब्जी विक्रेताओं का आम नागरिकों के साथ सीधा संपर्क आता है. जिसकी वजह से संक्रमण की संभावना बढ जाती है. इस बात के मद्देनजर मनपा प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. इससे पहले शहर के कई व्यवसायियों व उनकी दूकानों में काम करनेवाले लोग कोरोना पॉजीटिव पाये जा चुके है. जिसकी वजह से कई व्यापारियोें व कर्मचारियों के परिजन भी कोरोना की चपेट में आ चुके है. ऐसे में इससे पहले दो बार सभी व्यापारियोें से अपनी कोरोना टेस्ट करवाने का आवाहन किया गया था, लेकिन व्यापारियों की ओर से इसे आवश्यक प्रतिसाद नहीं मिला. ऐसे में अब मनपा प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी करते हुए सभी व्यापारियों के लिए उनके कर्मचारियों सहित कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही सभी व्यापारियों को अपनी व अपने कर्मचारियों की टेस्ट रिपोर्ट दो दिन के भीतर मनपा के समक्ष पेश करनी होगी. इसके अलावा शहर में सडकों के किनारे खडे रहकर व्यवसाय करनेवाले हॉकर्स तथा गली-गली घुमकर व्यवसाय करनेवाले सब्जी विक्रेताओं की भी कोरोना टेस्ट करना आवश्यक रहने की जरूरत निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्वारा तय की गई है. इस संदर्भ में सभी लोगों से आवाहन किया गया है कि, वे अपने नजदिकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जल्द से जल्द अपनी कोरोना टेस्ट करवाये, ताकि दूसरों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.

Related Articles

Back to top button