अमरावतीमुख्य समाचार

स्कुल-कॉलेज के बाद अब सभी छात्रावास भी होंगे शुरू

सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ने दी जानकारी

मुंबई/दि.21- कोविड वायरस के बढते संक्रमण को देखते हुए बंद की गई शालाओं को दुबारा शुरू करने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है. जिसके चलते आगामी सोमवार 24 जनवरी से पहली से बारहवीं की कक्षाएं शुरू की जा रही है. ऐसे में शालेय विद्यार्थियोें को होनेवाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावासों को भी कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए दुबारा शुरू किया जायेगा. जिसके संदर्भ में विभाग को आदेश दिये जाने की जानकारी सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे द्वारा दी गई है.
इस संदर्भ में ट्विट करते हुए मंत्री धनंजय मुंडे ने बताया कि, कोविड वायरस का संक्रमण अचानक बढ जाने की वजह से सरकार के दिशानिर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावासों को बंद करने का निर्णय बेहद मजबूरी में लिया गया था. किंतु अब कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में आने के चलते शालेय शिक्षा विभाग ने स्कुलों व कनिष्ठ महाविद्यालयों को शुरू करने का निर्णय लिया है. ऐसे में विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय विभाग के छात्रावासोें को कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए खोला जायेगा. साथ ही संबंधित जिलों की कोविड परिस्थिति की समीक्षा करते हुए स्थानीय प्राधिकरण के निर्देशानुसार आपसी समन्वय के साथ आवश्यक कदम उठाकर छात्रावासों को शुरू करने का निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिया गया है.

Related Articles

Back to top button