अब साफ-सुथरे होकर दमकेंगे शहर के सभी पुलिस थाने
सीपी रेड्डी ने थानों में शुरु करवाया स्वच्छता अभियान
* थानों की नई इमारत बनाने का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा
* पेंडींग मामलों की फाइलें निपटाने 15 दिन की डेडलाइन
अमरावती/दि.30 – हाल ही में शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने शहर के सभी 10 पुलिस थानों को भेंट देते हुए वहां पर चलने वाले कामकाज का मुआयना किया था. इस दौरान सीपी रेड्डी ने पाया कि, शहर के सभी पुलिस थानों में साफ-सफाई की व्यवस्था का नितांत अभाव है. साथ ही थानों में कामकाज करने के लिए बेहद कम जगह उपलब्ध है. ऐसे में सीपी रेड्डी ने शहर के सभी पुलिस थानों को साफ-सुथरा, चकाचक व लकदक रखने के संदर्भ मेें निर्देश जारी किया है. इसके चलते शहर के सभी पुलिस थानों को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम शुरु कर दिया गया है और बहुत जल्द सभी पुलिस थाने साफ-सुथरे होकर दमकते नजर आएंगे.
इस संदर्भ में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी का कहना रहा कि, पुलिस थानों व थाना परिसरों में वातावरण अच्छा रखने के उद्देश्य से उन्होंने सभी थानों को साफ-सुथरा रखने के बारे में आदेश जारी किया है. साथ ही अपने दौरे के समय उन्होंने पाया कि, कई पुलिस थानों की इमारते कमजोर हो गई है. साथ ही खुद पुलिस थानों में कामकाज करने के लिए जगह भी बेहद कम है. इसके पीछे मुख्य वजह कई पुलिस थानों में जगह कम रहने के साथ ही जब्ती का माल रखने के लिए काफी अधिक जगह घिरी हुई है. जिसके चलते थानों में नियमित कामकाज करने के लिए जगह कम पडने के साथ ही काफी दिक्कतें भी पैदा हो रही है. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने जब्ती के माल का जल्द से जल्द निपटारा करने हेतु पुरानी पेंडींग फाइलों को निपटाते हुए आगामी 15 दिनों के अंदर इससे संबंधित चार्जशीट अदालत में पेश करने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी कहा कि, जिस लिहाज से शहर की आबादी बढ रही है. उसके चलते पुलिस थानों पर कामकाज का बोझ बढ रहा है. अत: पुलिस थानों का आकार भी थोडा बडा व प्रशस्त होना चाहिए. ऐसे में पुलिस थानों की नई इमारत बनाने का प्रस्ताव भी तैयार करते हुए पुलिस महासंचालक कार्यालय को भेजा जाएगा. जिसे मंजूरी मिलने के बाद सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त प्रशस्त पुलिस थाने बनाए जाएंगे. साथ ही ऐसा होने तक मौजूदा पुलिस थानों को ही साफ-सुथरा व सुंदर बनाने पर ध्यान दिया जाएगा.