अब तहसीलदार पर लगाए आरोप
रहाटगांव के निवासियों का दावा

* मामला स्मशान भूमि का
अमरावती / दि. 17– रहाटगांव के निवासी सुभाष चौधरी सहित समस्त गांववासियों ने तहसीलदार विजय लोखंडे पर रहाटगांव स्मशान भूमि के बारे में गैर कानूनी आदेश पारित करने का आरोप आज दोपहर लगाया. मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस कान्फरंस में चौधरी ने कहा कि जगह को लेकर दांडेश्वर संस्थान ट्रस्टियों का विवाद रहने की जानकारी तहसीलदार लोखंडे को थी. फिर भी उन्होंने कथित रूप से पक्षपातपूर्ण आदेश देने का आरोप उन्होंने किया.
चौधरी के साथ पत्रकार परिषद में रहाटगांव के लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हिन्दू स्मशान भूमि का सातबारा में स्पष्ट उल्लेख रहने पर भी तहसीलदार ने अहवाल का अवलोकन न करते हुए मनमानी से आदेश पारित किया. जबकि गांव में मुनादी करवानी चाहिए थी. लोगों को सूचना दी जाने चाहिए थी. समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर लोगों की राय लेने का अवसर देना आवश्यक था. यह सब दरकिनार कर लोखंडे ने कानून से परे जाकर आदेश देने का आरोप रहाटगांव वासियों ने लगाया. उन्होंने धारा 155 का अधिकार अभिलेख में पहले से रहने का जिक्र कर कहा कि रजिस्टर में की गई गलती सुधारी जा सकती है. किंतु आपत्ति आने पर गलती ठीक नहीं की जा सकती. कानून में इस प्रकार का स्पष्ट उल्लेख रहने पर भी कानून के साथ खिलवाड कर आदेश पारित करने का अभियोग गांववासियों ने लगाया. उन्होंने इस प्रकरण की जांच होने तक तहसीलदार के उक्त आदेश के अमल पर रोक लगाने की मांग की.
पत्रकार वार्ता में सर्वश्री सुभाष चौधरी, अरविंद पडोले, उमेश जायस्वाल, रमेश कडू, रमेश धामणकर, रणजीत दिवे, राम काकडे, आशीष खेकाले, दत्तात्रय देवघरे, अनिकेत सुकलकर, आदि अनेक उपस्थित थे.